रूस की कई पीढ़ियां उबर नहीं पायेंगी नुकसान से : जेलेंस्की…

रूस की कई पीढ़ियां उबर नहीं पायेंगी नुकसान से : जेलेंस्की…

कीव, 19 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस को अपनी गलतियों की वजह से हुए नुकसान को कम करने का एकमात्र रास्ता है कि वह बातचीत करें, वर्ना उसे ऐसा नुकसान होगा कि इसका दुष्परिणाम उसकी कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। श्री जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शनिवार को कहा कि यह बिना देरी किए बात करने का समय है।

श्री जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अभी हर कोई मेरी बात सुने, विशेषकर लोग मुझे मॉस्को में सुनें। यह मिलने का समय है, यह बात करने का समय है, यह यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय बहाल करने का समय है, नहीं तो रूस को इस तरह के नुकसान का सामना करना पड़ेगा कि कई पीढ़ियों पर उसका असर होगा।’ उन्होंने कहा कि रूस के साथ शांति पर बातचीत हो, हमारे लिए सुरक्षा पर बात हो, यूक्रेन के लिए सार्थक, निष्पक्ष और बिना देरी किए बातचीत हो। रूस के पास अपनी गलतियों की वजह से नुकसान को कम करने का एकमात्र मौका है ,वह बातचीत करे। वर्ना उसे ऐसा नुकसान होगा कि कई पीढ़ियां उबर नही पायेंगी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में सात मानवीय गलियारे हैं, जिनमें से छह सूमी में और एक डोनेट्स्क में है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी तक 9,000 से अधिक लोग बंदरगाह शहर मारियुपोल को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। रूस ने कई शहरों को मानवीय सहायता की आपूर्ति को रोक रखा है। यह पूरी तरह से सोची-समझी रणनीति है। उन्होंने मारियुपोल में थिएटर पर हुए हमले के बारे में कहा, “उनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। लेकिन अभी मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।” द गार्जियन ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि रूसी सेना देश के कई इलाकों में मौजूद है, लेकिन खार्किव क्षेत्र में विशेष रूप से इज़ियम के निकट भीषण लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि वह स्विट्जरलैंड, इटली, इज़राइल और जापान सहित विश्व नेताओं से यूक्रेन में शांति का आह्वान करने की अपील करना जारी रखेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…