संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ के निर्देशक के घर हादसा, बिल्डिंग से गिरकर बेटे की दर्दनाक मौत…
नई दिल्ली, 19 मार्च। होली की खुशी के बीच बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ के निर्देशक गिरीश मलिक के घर हादसा हुआ है। हादसे में बेटे की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। बता दें कि जिस बिल्डिंग से गिरने से मौत हुई उसका नाम ओबेरॉय स्प्रिंग्स है और ये फेम एडलेब्स के सामने पड़ती है। वहीं गिरीश मलिक के बेटे मनन ने बिल्डिंग से खुद छलांग लगाई या फिर इसके पीछे कोई साजिश है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनन होली खेलने गया था और दोपहर बाद वापस लौट आया था। वहीं कुछ देर बात मनन बिल्डिंग से गिरा। हादसे के बारे में पता चलते ही उसे तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल मनन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में गिरीश मलिक के बेटे मनन की मौत की खबर मिलते ही संजय दत्त को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल वो सदमे में है और कुछ भी कहने की हालत में नहीं है। गिरीश मलिक संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ के डायरेक्टर है। गिरीश मलिक के पार्टनर रहे पुनीत सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है कि गिरीश मलिक का बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…