गदर 2 के सेट पर सनी देओल ने मनाई होली…

गदर 2 के सेट पर सनी देओल ने मनाई होली…

मुंबई, 19 मार्च। बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 के सेट पर होली मनायी है। सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह होली के मौके पर गदर 2 के सेट पर टीम संग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ‘गदर 2’ के सेट से होली का यह वीडियो फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में सनी पर अनिल गुलाल फेंकते हुए और फिर उनके चेहरे पर रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद सनी भी जोश में आ जाते हैं और रंग लेकर अनिल के चेहरे पर घिस-घिसकर लगाते हैं। बीच में उत्कर्ष शर्मा भी एंट्री मारते हैं और दोनों के साथ जमकर हुड़दग मचाते हैं। वीडियो में इन तीनों के साथ ‘गदर 2’ की पूरी टीम होली खेलते हुए नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा है, “कुछ लम्हे कुछ पल हमेशा रह जाते हैं और जीवन में रंग बिखेरते हैं। ये वही लम्हा है वही रंग हैं, जो हमेशा रहेंगे। तारा सिंह और जीते के संग रंगीन रंगो में रंगे लम्हे। ‘गदर 2’ की टीम की तरफ से आप सबको होली की बधाइयां।” गौरतलब है कि ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की अहम भूमिका है। यह फिल्म वर्ष 2001 में प्रदर्शित गदर की सीक्वल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…