मातम में बदली होली की खुशियां, डैम में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत…

मातम में बदली होली की खुशियां, डैम में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत…

छिंदवाड़ा, 19 मार्च। एमपी में हादसों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है, डूब की चपटे में आने की ये घटना छिंदवाड़ा जिले की है। छिंदवाड़ा में 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। यहां, होली की खुशियां मातम में बदल गई। ये घटना छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की है, छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन भर रंग गुलाल खेलने के बाद डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में मातम पसर गया। कुंडीपुरा पुलिस के मुताबिक, कुंडाली निवासी राहुल चरपे, सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि और गांधी गंज निवासी सागर तीन दोस्तों के साथ दो बाइक में सवार होकर देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित डैम में शाम को नहाने गए थे। तभी गहराई में जाने से ये युवक पानी में डूबने लगे और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस वहा पहुँची और शवों को बाहर निकाला, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि मध्यप्रदेश में डूब की चपेट में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। बीते दिनों ही अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र में कैथन नदी में नाव पलटने से दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई थी। बताया है रहा था नाव में सवार होकर कई लोग खेतों में कटाई करने जा रहे थे, तभी नाव अचानक पलट गई, इस हादसे में दो महिलाएं डूब गईं, बाकी सभी सुरक्षित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…