यूएन में रूस के उप-राजदूत ने ट्विटर अकाउंट बंद होने का दावा किया…

यूएन में रूस के उप-राजदूत ने ट्विटर अकाउंट बंद होने का दावा किया…

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में रूस के पहले उप-राजदूत दमित्री पोलयंस्की ने शुक्रवार को दावा किया कि ट्विटर ने मारियुपोल के एक प्रसूती अस्पताल पर हुए हमले से जुड़े ट्वीट को लेकर उन पर ‘उत्पीड़न और अत्याचार’ का आरोप लगाते हुए उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है।

यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब पोलयंस्की ने कहा, “यह बहुत ही निंदनीय है। इससे स्पष्ट है कि ट्विटर प्रेस की आजादी और सूचनाओं के मुक्त प्रवाह को कितनी अहमियत देता है।” ट्विटर पर पोलयंस्की के 22 हजार से अधिक फॉलोअर थे। उन्होंने सात मार्च को ट्वीट किया था कि चरमपंथियों ने अस्पताल को सैन्य अड्डे में तब्दील कर दिया था और यूएन का बिना प्रमाणन के दुष्प्रचार फैलाना चिंताजनक है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…