जेल से रिहा हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर…

जेल से रिहा हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर…

रेप के आरोपी को बचाने का था आरोप…

लखनऊ, 17 मार्च। होली का यह त्योहार पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के लिए खुशी लेकर आया है। गुरुवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 14 मार्च को उन्हें जमानत दी थी। ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपित सांसद अतुल राय को बचाने और पीड़ित युवती के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप था। इस मामले में ठाकुर को 27 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह जेल में ही रहकर अपनी जमानत की कोशिश कर रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…