प्रेमिका को लेकर विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या…
आरोपित गिरफ्तार…
नई दिल्ली, 17 मार्च। द्वारका जिला पुलिस ने निजामुद्दीन में प्रेमिका को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने और उसके तीन दोस्तों पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तम नगर इलाके में पुलिस से छिपकर रह रहा था। द्वारका पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना निजामुद्दीन थाना पुलिस को दे दी है।
जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि 9 मार्च इलाके के एक पार्क में चार युवकों को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल अतिब और उसके तीन दोस्तों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि उनपर साहिल और उसके दो दोस्तों नूर और वसीम ने चाकू से हमला किया है। इलाज के दौरान अतिब की मौत हो गई। निजामुद्दीन थाना पुलिस हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ जिले में सक्रिय बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान निरीक्षक नवीन कुमार को निजामुद्दीन इलाके में हत्या में शामिल एक बदमाश के उत्तम नगर में मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर वसीम(22) को जेजे कालोनी हस्तसाल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वसीम ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आतिब और उसके दोस्तों पर चाकू से हमला किया था। उसने बताया कि उसके दोस्त सुहैल का अपनी प्रेमिका को लेकर आतिब से विवाद चल रहा था। नौ मार्च को वह अपने दोस्त सुहैल और नूर के साथ डीडीए पार्क निजामुद्दीन पहुंचा। वहां आतिब और उसके दोस्त पहले से मौजूद थे। सुहैल और आतिब के बीच प्रेमिका की बात को लेकर कहासुनी होने लगी। फिर उनलोगों ने आतिब और उनके दोस्तों पर चाकू से हमला कर फरार हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…