इंडो-ऑस्ट्रेलियन चैंबर ने ईस्ट इंडिया चैप्टर शुरू किया…
कोलकाता, 16 मार्च। इंडो-ऑस्ट्रेलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी क्षेत्र के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ईस्ट इंडिया चैप्टर की शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री डेन तेहान ने कहा कि ईस्ट इंडिया चैप्टर की शुरुआत ऐसे समय की गई है जब दोनों देशों के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। यह भारत-ऑस्ट्रेलिया वृहद आर्थिक सहयोग करार (सीईसीए) के लिए नींव का काम करेगा। आईएसीसी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेतुला थॉमस ने कहा कि ईस्ट इंडिया चैप्टर अप्रैल में होने वाले बंगाल वैश्विक कारोबार सम्मेलन में भाग लेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…