रूस-यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पोलैंड के प्रधानमंत्री से विचार-विमर्श किया…
लॉस एंजेल्स, 11 मार्च। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने युद्धग्रस्त रूस-यूक्रेन के सिलसिले में गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री सहित अन्य बड़े नेताओं से विचार-विमर्श किया। इस बातचीत में पोलैंड की ओर से यूकेन को दिए जाने वाले रूसी निर्मित मिग-29 लड़ाकू विमान का प्रकरण छाया रहा। प्रारम्भ में पोलैंड के प्रस्ताव पर अमेरिका की ओर से मिंग-29 के बदले पोलैंड को आधुनिकतम एफ-35 लड़ाकू विमान दिए जाने की स्वीकृति की खबरें मीडिया में आ रही थीं। बाद में अमेरिका ने इस प्रस्ताव को इसलिए टाल दिया कि पोलैंड को एफ-35 लड़ाकू विमान दिए जाने का अर्थ सीधे-सीधे युद्ध को भड़काने से जोड़ लिया जाएगा। बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति का यूरोपीय सरज़मीं पर यह पहला बड़ा और रणनीतिक दौरा है। कमला यूक्रेन से आ रहे प्रतिदिन लाखों शरणार्थियों की मानवीय पीड़ा और दुःख दर्द साझा करने के उद्देश्य से अधिकृत दौरे पर हैं। कमला हैरिस और पोलैंड के प्रधानमंत्री मटेस्ज मोववलेक्के ने संयुक्त एक प्रेस कांफ्रेंस भी साझा की। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने अमेरिका की ओर से रूस से आयातित कच्चे तेल और गैस पर लगाई गई रोक को एक साहसिक कदम बताया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…