रूस में अब नहीं चलेगा अमेजन का प्राइम वीडियो…
नई दिल्ली, 10 मार्च। यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में ई कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भी अब रूस में प्राइम वीडियो सेवा बंद करने की घोषणा की है।
अमेजन ने कहा कि अब रूस के ग्राहक प्राइम वीडियो का आनंद नहीं उठा पायेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने रूस और बेलारूस के लिये खुदरा उत्पाद की खेप निलंबित कर दी है। अमेजन साथ ही रूस में प्रत्यक्ष रूप से बेचे जाने वाले अपने एकमात्र वीडियो गेम न्यू वर्ल्ड के लिये नये ऑर्डर नहीं लेगी।
कंपनी ने कहा कि वह अब रूस और बेलारूस आधारित नये एडब्ल्यूएस ग्राहकों और अमेजन के थर्ड पार्टी विक्रेता को स्वीकार नहीं करेगी।
अमेजन के अलावा ईवी गेम्स, सीडी प्रोजक्ट रेड, टेक टू, यूबीसॉफ्ट, एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एपिक गेम्स ने भी रूस में अपनी बिक्री बंद कर दी है।
अमेजन ने बताया कि वह यूक्रेन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिये कई संगठनों और एनजीओ के संपर्क में है। अमेजन ने इसके लिये 50 लाख डॉलर का अनुदान भी किया है। अमेजन के दस हजार से अधिक कर्मचारियों ने भी इसके लिये अनुदान दिया है।
अमेजन के जरिये दुनिया भर के हजारों लोगों ने यूक्रेन के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अनुदान दिया है।
अमेजन के अलावा एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, नेटफ्लिक्स और पेपाल ने भी रूस में अपनी सेवायें बंद कर दी है। वीजा और मास्टरकार्ड ने भी अपना कारोबार बंद कर दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…