बहू ने खाने में डाला लहसुन और प्याज सास ने कर दी पुलिस से शिकायत…
नोएडा। बहू ने खाने में लहसुन और प्याज डाला तो सास ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी। महिला की शिकायत के आधार पर सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में 80 वर्षीय बनारसी देवी ने बताया कि वह सेक्टर-17 स्थित भेल कालोनी में बेटे और बहू के साथ रहती हैं। उनके बेटे पवन की शादी दो साल पहले मध्य प्रदेश निवासी हर्षिका से हुई थी। आरोप है कि बहू उसको चिढ़ाने के लिए बिना स्नान किए घर में बने मंदिर को छूती है और रसोई में जूठा खाना रखती है। बहू ने घर में रखे आभूषण और नकदी बिना बताए निकाल लिए और आए दिन मारपीट करती है। जब बेटा घर पर नहीं होता है तब बहू प्रताड़ित करती है। इसकी शिकायत महिला ने बहू के मायके में भी की, लेकिन सुधार नहीं हुआ। महिला पिछले साल फरवरी में जब अपने अन्य लड़के और लड़की के पास गई थी, उसी दौरान बहू ने आलमारी से 50 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हजार की नकदी निकाल ली। सास ने जब इसके बारे में पूछा तो आरोप है कि बहू ने हाथ पकड़कर झटक दिया। बीते साल नौ जुलाई को बहू ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर के कमरे में बंद कर दिया। महिला ने इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी और लिखित में डाक द्वारा इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर को भी दी गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद बहू ने जबरदस्ती सास से कंगन सहित अन्य आभूषण उतरवा लिए। इससे पहले भी महिला पुलिस से कई बार शिकायत कर चुकी है। महिला का बेटा भेल में अधिकारी बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…