यूएसआईबीसी ने अपनी इंडिया एडवाइजरी काउंसिल में तीन शीर्ष अधिकारी नियुक्त किए…

यूएसआईबीसी ने अपनी इंडिया एडवाइजरी काउंसिल में तीन शीर्ष अधिकारी नियुक्त किए…

वाशिंगटन, 09 मार्च। यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने अपनी इंडिया एडवाइजरी काउंसिल में कुछ शीर्ष अधिकारियों को शामिल किया है। यह एक प्रमुख रणनीतिक निकाय है जिसमें भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार और निवेश के लिए प्रतिबद्ध भारत के वरिष्ठ अधिकारियों का अत्यधिक प्रभावशाली नेटवर्क शामिल है। ये अधिकारी 3एम, डेल, जेऐंडजे तथा माइक्रोसॉफ्ट के भारत में परिचालन के प्रमुख हैं।

यूएसआईबीसी के बयान के मुताबिक ये अधिकारी हैं 3एम के प्रबंध निदेशक रमेश रामदुराई, जेऐंडजे के आलोक ओहरी, डेल इंडिया के सार्थक रानाडे और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अनंत माहेश्वरी।

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष अतुल कश्यप ने कहा, ‘‘इंडिया एडवाइजरी काउंसिल में रमेश, आलोक, सार्थक और अंनत को शामिल करके हमें प्रसन्नता हो रही है।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…