अमेरिका ने यूक्रेन को मिग-29 जेट देने के पोलैंड के प्रस्ताव को किया खारिज…

अमेरिका ने यूक्रेन को मिग-29 जेट देने के पोलैंड के प्रस्ताव को किया खारिज…

वाशिंगटन, 09 मार्च। अमेरिका में पोलैंड के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें सोवियत संघ (रूस) निर्मित मिग-29 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन को देने की बात कही गयी थी। बाइडेन प्रशासन ने पोलैंड सरकार के सोवियत संघ (रूस) निर्मित मिग-29 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन में भेजने की अनुमति देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। श्री किर्बी ने मंगलवार को कहा,” जर्मनी में अमेरिका/ उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो बेस) से गुजरने वाले हवाई क्षेत्र में लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की संभावना पूरे नाटो गठबंधन के लिए गंभीर चिंता का विषय है।” उन्होंने कहा,”हम इस मुद्दे पर पोलैंड और हमारे अन्य नाटो सहयोगियों के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हमें विश्वास नहीं है कि पोलैंड का प्रस्ताव सही है।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…