अंतराल निश्चित ही रखेगा बागपत के स्वास्थ्य का ध्यान: डीएम राजकमल यादव…

अंतराल निश्चित ही रखेगा बागपत के स्वास्थ्य का ध्यान: डीएम राजकमल यादव…

बड़ौत (बागपत)। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न कृषि उत्पादक संगठनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ट्योढी में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाबार्ड एवं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किए गए अंतराल डेयरी किसान उत्पादक संगठन का जिलाधिकारी बागपत श्री राजकमल यादव द्वारा उदघाटन किया गया। ग्राम में जिलाधिकारी का स्वागत फूलों की माला और गुलदस्ते से कर एफपीओ के मौजूदा महिला डायरेक्टरों ने उनको शॉल, श्रीमद्भगवद्गीता और गाय का शुद्ध देसी घी देकर आभार प्रकट किया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अंतराल की विशेष बात यह है कि यह डेयरी संबंधी उत्पादों को महत्व दे रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा शुरू की गई अंतराल डेयरी अवश्य ही नए मुकाम हासिल कर जिले के लोगों को स्वस्थ एवं स्वच्छ उत्पाद मुहैया कराएगी। उन्होंने युवा डायरेक्टर साक्षी शर्मा को भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजन में आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता और कृष्ण गोपाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डीएम ने ग्राम प्रधान सचिन तोमर और शिक्षा रत्न अमन कुमार से भी मुलाकात की। इसके पश्चात अन्य अधिकारियों ने भी किसानों और महिलाओं से वार्ता की और उनको महिला दिवस और अंतराल की सफलता की शुभकामनाएं दी। मोहनजी सक्सेना, सोमीर पूरी, अनूप कालरा आदि ने किसानों को नए एफपीओ को शुरू करने पर बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों में जिले के चीफ वेटरनरी ऑफिसर डॉ० रमेश चंद, केवीके के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ० संदीप चौधरी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजेश पंत आदि ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही उनको नए एफपीओ की सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंतराल के सीईओ मनीष शर्मा एवं डायरेक्टर में अंजू शर्मा, आरती, पूनम, अंजू देवी, साक्षी आदि लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…