बाजत ढप-मृदंग पखावज, गावत दे दे तारी रे रसिया…
परिक्रमा मार्ग रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के मंदिरों में आयोजित होली महोत्सव में बह रही है भक्ति की धारा…
रंग-गुलाल व फूलों की होली के बीच सराबोर नजर आ रहे हैं परिक्रमा करने वाले भक्त…
गोवर्धन। बाजत ढप-मृदंग पखावज, गावत दे दे तारी रे रसिया आज ब्रज में होरी रे रसिया की अभिव्यक्ति पर परिक्रमा मार्ग रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के मंदिरों में आयोजित होली महोत्सव में भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। संगम कुंड स्थित मां जानवा घाट से होली महोत्सव का शुभारंभ गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज ने ठाकुर जी को गुलाल लगाकर किया। तदुपरांत गायन-वादन में काजल कृष्ण दास महाराज के निर्देशन में ठाकुर जी के प्रसादी गुलाल रंग की खूब वर्षा हुई। गोपीनाथ मंदिर में राधागोपीनाथ प्रभु को लाल रंग की पोशाक धारण कराई तो राधा-कालाचांद ठाकुर जी को रंग-बिरंगी पोशाक के बीच हाथों में पिचकारी लिए नजर आये। महंत केशव दास महाराज ने बताया कि गद्दी की पुरानी परंपरा में 18 मंदिरों में पूर्णिमासी के बाद पंचम दल तक होली महोत्सव मनाया जाएगा। गिरिराज जी की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु होली महोत्सव में आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर सुवल दास सरदार, सखीचरन दास, छैलबिहारी दास, लोकनाथ दास, सुनील बाबा, अमल दास, सुलोचन दास, अमित कृष्ण दास, बलराम दास, नंद दुलाल दास, नित्यानंद दास, राधानंद दास आदि थे।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…