रंग-बिरंगे फूलों से खिल उठा धर्मेन्द्र का फॉर्महाउस…
मुंबई, 04 मार्च। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने अपने फॉर्महाउस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके फॉर्महाउस पर कई तरह के रंग-बिरंगे फूल खिले है।
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपने लोनावला फॉर्महाउस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र में बता रहे है कि उनके फॉर्महाउस पर कई तरह के रंग-बिरंगे फूल खिले है। वह एक-एक फूलों को हाथ लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
धर्मेन्द्र ने वीडियो शेयर कर लिखा, “भर जाते हैं जिंदगी में रंग कुदरत के वक्त नहीं मगर…पास किसी के… जिंदगी के लिए। धर्मेंद्र इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी और जया बच्चन की भी अहम भूमिका हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…