इंडियन वेल्स, मियामी टूर्नामेंट से हटीं बार्टी…
मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 04 मार्च। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी इंडियन वेल्स और मियामी ओपन से हट गई हैं।
बार्टी ने कहा है कि उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद उबरने के लिए समय की जरूरत है।
इंडियन वेल्स की शुरुआत अगले हफ्ते होगी और अगर बार्टी खेलती तो वह 2019 के बाद यहां पहली बार उतरती। मियामी ओपन 21 मार्च से शुरू होगा जहां बार्टी दो बार की गत चैंपियन हैं।
बार्टी ने गुरुवार को कहा, ‘‘दुर्भाग्य से आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद मेरा शरीर उस तरह नहीं उबरा है जैसी मैंने उम्मीद की थी और मैं इंडियन्स वेल्स तथा मियामी टूर्नामेंट के लिए उचित तैयारी नहीं कर पाई हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इन प्रतियोगिताओं के लिए मैंने जरूरी स्तर हासिल किया है और यही कारण है कि मैंने दोनों टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…