आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रहा है अमेरिका: अमेरिकी अधिकारी…

आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रहा है अमेरिका: अमेरिकी अधिकारी…

वाशिंगटन, 03 मार्च। अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि उनका देश पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों की लगातार मौजूदगी से चिंतित है और वह इस प्रकार के संगठनों को पूरी तरह से नष्ट करने एवं उनके सदस्यों के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए इस्लामाबाद को ‘‘प्रोत्साहित’’ करने के मकसद से उसके साथ काम कर रहा है। आतंकवाद पर ‘कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कम से कम 12 ऐसे समूह हैं, जिन्हें ‘‘विदेशी आतंकवादी संगठनों’’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लु ने निकट पूर्व, दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और आतंकवाद विरोधी मामलों पर सीनेट की विदेश मामलों की उप समिति के समक्ष बुधवार को कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के साथ जो काम किया है, जो अन्य साझेदारों ने पाकिस्तान के साथ काम किया है, जो वित्तीय कार्य बल ने पाकिस्तान के साथ किया है, उसके परिणामस्वरूप हमने इन समूहों के सदस्यों के खिलाफ अभियोग चलाने, इनमें से कुछ आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने में वास्तविक प्रगति होते देखी है,… लेकिन ये समूह अब भी बरकरार हैं।’’ लु ने कहा, ‘‘हम इन आतंकवादी संगठनों को पूरी तरह नष्ट करने और उनके सदस्यों के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए पाकिस्तान को प्रोत्साहित करने के मकसद से उसके साथ काम कर रहे हैं।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…