बिरयानी का ठेला लगाने वाले युवक को दारोगा ने जमकर पीटा…

बिरयानी का ठेला लगाने वाले युवक को दारोगा ने जमकर पीटा…

रुपयों की मांग की थी: पूर्व विधायक व रालोद नेता शिकायत करने पहुंचे थाने…

लखनऊ/मोदीनगर। मोदीनगर के बिसोखर रोड पर बिरयानी बेचने वाले युवक ने दारोगा पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। दारोगा ठेला लगाने के एवज में युवक से रुपयों की मांग कर रहा था, न देने पर उसे आए दिन तंग कर रहा है। बुधवार को पीड़ित के समर्थन में पूर्व विधायक सुदेश शर्मा रालोद नेताओं के साथ मोदीनगर थाने पहुंचे। एसएचओ मोदीनगर अनीता चौहान को उन्होंने पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसएचओ ने उनकी बात सुनी और मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
गांव बिसोखर के मौ. असलम बिरयानी की ठेला लगाकर परिवार का पालन करते हैं। उनके अनुसार, गोविदपुरी चौकी में तैनात दारोगा ठेला हटाने के लिए उनपर दबाव बना रहा है। असलम ने बताया कि दो दिन पहले दारोगा उनके ठेले पर आया और ठेला हटाने के लिए कहने लगा। असलम ने मिन्नते की तो दारोगा ने उनसे चौकी पर आकर मिलने के लिए कहा। उसके कहे अनुसार असलम गोविदपुरी चौकी पहुंचे लेकिन, वहां दारोगा नहीं मिला। इसलिए उन्होने आकर फिर से ठेला लगा लिया, अगले ही दिन दारोगा वहां पहुंच गया। वहां आते ही युवक को पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद जब असलम चौकी गए तो वहां दारोगा ने ठेली लगवाने के एवज में रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर ठेला नहीं लगाने की चेतावनी दी। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित के साथ बुधवार दोपहर पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रमुख, रालोद के वरिष्ठ नेता शाहिद प्रधान, गांव फफराना के प्रधान लीलू चौधरी थाने पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपित दारोगा के निलंबन की मांग रखी। मामले में एसएचओ मोदीनगर का कहना है कि जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करा दिया है। जैसा भी उनका आदेश होगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,