आठ घंटे की होगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी…

आठ घंटे की होगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी…

पुलिस ने लांच किया ई-चिट्ठा…

नई दिल्ली, 01 मार्च। दिल्ली पुलिस ने अब जवानों को 24- 24 घंटे की लंबी ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार को ई-चिट्ठा लॉन्च किया है जिसमें प्रत्येक पुलिसकर्मी की ड्यूटी महज 8 घंटे की लगेगी। वही थाना एसएचओ एवं अन्य इंस्पेक्टर को साप्ताहिक अवकाश भी मिलेगा। यह सभी सुविधा इस सॉफ्टवेयर में मौजूद है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना इस मौके पर कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी का समय तय नहीं था जिसे इस ई-चिट्ठा के जरिये तय किया गया है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ई-चिट्ठा को लांच किया। यह ई-चिट्ठा सॉफ्टवेयर दक्षिणी जिला के एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन, रोहिणी डीसीपी प्रणव तायल और बाहरी-उत्तरी जिला के डीसीपी बृजेंद्र यादव के द्वारा तैयार करवाया गया है। पुलिस द्वारा इसे सभी जिलों के 1-1 थाने में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया गया था। इसमें जो कमियां सामने आई, उन्हें दूर करने के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है। आज से सभी थानों में ड्यूटी ई-चिट्ठा के जरिए लगाई जाएगी। अभी तक हाथ से पुलिसकर्मी थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते थे। यह ड्यूटी कई बार 24 से 48 घंटे तक लंबी हो जाती थी। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि उन्होंने यहां महसूस किया कि पुलिसकर्मी लंबी-लंबी ड्यूटी करते हैं। ऐसे में वह क्वालिटी वर्क नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि उन्होंने सबसे पहले थाने में पीसीआर को जोड़कर वहां पर पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया। लॉ एंड ऑर्डर और इन्वेस्टिगेशन को थाने में अलग किया। इसके बाद अब पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को 8 घंटे तय कर दिया गया है। उन्होंने जिस चिट्ठा को लॉन्च किया है इसके जरिए प्रत्येक थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे की लगेगी। सुबह- शाम के समय थाने में पुलिस कर्मियों की संख्या कम होगी। लेकिन दिनभर पुलिस कर्मियों की संख्या ज्यादा रहेगी। एसएचओ को 8 घंटे की शिफ्ट में नहीं बांटा जा सकता, इसलिए इंस्पेक्टरों के वीक ऑफ का इंतजाम किया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस मौके पर कहा कि लंबी ड्यूटी करने के चलते पुलिसकर्मियों में थकान हो जाती है। उन्होंने देखा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद पुलिसकर्मियों को कई बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। इसकी वजह से वह ठीक से काम नहीं कर पाते हैं। इसके चलते उन्होंने पुलिसकर्मियों की शिफ्ट लगाई है। अब वह 8 घंटे ड्यूटी करने के बाद अपने घर जा सकेंगे। अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे और अगले दिन एक नई ऊर्जा के साथ अपनी ड्यूटी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा और इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…