भारतीयों के लिए अमरीकी सरकार का फैसला, इस साल कई वीजा के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू से छूट…
वाशिंगटन, 28 फरवरी। अमरीका ने इस साल 31 दिसंबर तक भारत में अपने दूतावासों में छात्रों तथा कामगारों समेत कई वीजा आवेदकों के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होकर साक्षात्कार देने की अनिवार्यता में छूट दी है। अमरीका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने भारतीय समुदाय के नेताओं को यह जानकारी दी। जिन आवेदकों को छूट मिली हैं, उनमें छात्र (एफ, एम और अकादमिक जे वीजा), कामगार (एच-1, एच-2, एच-3 और व्यक्तिगत एल वीजा), संस्कृति और असाधारण क्षमता के लोग (ओ, पी तथा क्यू वीजा) शामिल हैं। दक्षिण एशिया समुदाय के नेता और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एशियाई अमरीकियों के लिए सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने दक्षिण मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनल लू से मुलाकात के बाद कहा कि वीजा आवेदकों को इस सहयोग की काफी आवश्यकता थी। हमारे दोस्तों और करीबी परिजनों के लिए यह काफी मददगार होगा तथा उनकी कई चिंताएं खत्म हो गईं और असुविधाएं दूर होंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…