रणजी ट्रॉफी: मणिपुर के बल्लेबाज ने ठोका अपना पहला शतक, टीम को मजबूत बढ़त दिला लौटा पवेलियन…

रणजी ट्रॉफी: मणिपुर के बल्लेबाज ने ठोका अपना पहला शतक, टीम को मजबूत बढ़त दिला लौटा पवेलियन…

कोलकाता, 26 फरवरी। मणिपुर और मिजोरम के बीच कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस में रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मणिपुर ने मिजोरम पर मजबूत बढ़त हासिल की है। इस बढ़त का कारण है सलामी बल्लेबाज अल बशीद। इस बल्लेबाज ने शानदार शतक जमा अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मुहम्मद का यहा फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है। अभी तक उन्होंने सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और एक ही अर्धशतक जमाया था। इस बार हालांकि मुहम्मद अपना पहला शतक बनाने में सफल रहे। टीम को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी क्योंकि मुहम्मद के सलामी जोड़ीदार बोनी चिंगानगबम छह गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए थे। मुहम्मद हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और रन बनाते रहे और अपना शतक पूरा किया। वह 150 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 307 गेंदों का सामना किया और 21 चौके के अलावा एक छक्का मारा, शुरुआती झटका लगने के बाद मुहम्मद ने तो एक छोर संभाल लिया लेकिन टीम का शीर्ष क्रम उनका साथ नहीं दे सका। नीतेश 26 रन बनाकर आउट हो गए। लांग्लोनयाम्बा मेइटान ने सिर्फ चार रनों का योगदान दिया। जयंता सागापटम 21 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान नरसिंह यादव ने सात रन बनाए। लगातार झटके लगाने के बाद मुहम्मद को साथ मिला किशन का। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। 198 के कुल स्कोर पर किशन 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मुहम्मद को साथ मिला जॉनसन का। जॉनसन ने अर्धशतक जमाया। मणिपुर की टीम हालांकि पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। टीम महज 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मुहम्मद ने पहली पारी में एक भी रन नहीं बनाया। नीदेश सेदई ने 95 रन बनाए थे। कप्तान ने 47 रनों की पारी खेली थी। मिजोरम की टीम अपनी पहली पारी में इस मणिपुर की पहली पारी के स्कोर से आगे भी नहीं जा पाई थी। टीम महज 127 रनों पर ढेर हो गई थी। उसके लिए इकबाल अबदुल्ला ने 41 और तरुवर कोहली ने 22 रनों की पारी खेली थी। मणिपुर की टीम दूसरी पारी में 70 रनों की बढ़त लेकर उतरी थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…