*यूपी में चौथे चरण के मतदान के बीच-*
*सात घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तारी के बाद बोले डरूंगा नहीं, मैं लड़ूंगा*
*लखनऊ/मुबंई।* प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक से ईडी ने आज सुबह पूछताछ शुरू की थी, करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं।
गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 62 वर्षीय नेता मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में थे, जबसे उन्होने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे। मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।
अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त .और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी।
*सत्ता का दुरुपयोग है ये- सुप्रिया सुले…..*
शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने इसे सत्ता का दुरोपयोग बताते हुए भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। यह महाराष्ट्र का अपमान है।.महाराष्ट्र के राकांपा प्रमुख और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को ईडी बगैर किसी नोटिस के पूछताछ के लिए साथ ले गई। उन्होने पिछले दिनों कई भाजपा नेताओं को एक्सपोज किया था। अब उनसे बदला लिया जा रहा है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर कहा, नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री है। जिस तरह से उन्हें ईडी घर से ले गई, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। (23 फरवरी)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*