*उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ ने उठाई एसीएफ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मांग*

*उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ ने उठाई एसीएफ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मांग*

*संघ ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कराया समस्याओं से अवगत*

लखनऊ। मिशन निदेशक द्वारा जारी एक आदेश में 9 मार्च से 22 मार्च तक समस्त जनपदों में एक्टिव केस खोज अभियान चलाया जाना है। यद्यपि इसी दरमियान चुनाव मतगणना एवं कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी भूमिका निभा रहे होंगे। साथ ही साथ होली का पर्व पर पड़ने की वजह से अन्य जनपदों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश लेना पड़ता है, जिसके चलते सक्रिय टीवी रोगी खोज अभियान कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पाएगा और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समस्याएं आएंगी।

उक्त कारणों के चलते उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने संघ की तरफ से एक ज्ञापन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को भेजा है जिसमें उक्त समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने भी सक्रिय टीबी खोज अभियान किस कार्यक्रम को आगे शिफ्ट करने की मांग की है ।प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि कर्मचारी कार्यक्रम को सुचारु रुप से संपादित कर सकें एवं सक्रिय टीवी खोज अभियान पूरी तरह से सफल हो सके इसके लिए कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ाना आवश्यक है जिसके लिए हमने सरकार से निवेदन किया है। संघ ने इस कार्यक्रम को आगे शिफ्ट करने की मांग की है जिससे कि सही तरीके से इस कार्यक्रम को पूरा किया जा सके एवं कर्मचारियों को भी कोई समस्या ना हो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने भी स्वास्थ्य प्रशासन का ध्यान इस कार्यक्रम की ओर का आकृष्ट करने की मांग की है एवं कार्यक्रम को शिफ्ट करने के लिए निवेदन किया है।