शिविर में 82 यूनिट रक्तदान, रक्तदाताओं को हेलमेट से सम्मानित कर हौसला बढ़ाया…
पुलवामा शहीद दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक फाउडेशन, उ. प्र. स्काउट एवं गाइड, दी मार्स फिटनेस एरीना के संयुक्त सहयोग से कल्याण ब्लड बैंक में द्वितीय वाँ विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्था के सरंक्षक कल्याण दास अग्रवाल व डॉ अशोक अग्रवाल ने रिविन काटकर किया। रक्तदान शिविर में संस्थापक शालू अग्रवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने सभी रक्तवीरो को पटक्का पहनाकर स्वागत किया। शिविर में 82 यूनिट रक्तदान किया गया। रविन्द्र बंसल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान महादान हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। सभी रक्तदानियों को हेलमेट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । संस्था की संस्थापक शालू अग्रवाल ने कहा कि आपके रक्त की एक यूनिट से तीन व्यक्तियों की जान बचा सकते है। रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार की कमजोरी नही होती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है। शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है और ह्रदय रोग, कैंसर जैसे घातक बीमारियों का खतरा कम होता है। अनेक बीमारियां जैसे थैलेसीमिया, अनीमिया, कैंसर, डायलिसिस ये सभी ऐसी बीमारी है जिनके ग्रसित होने पर हर महीने कम से कम 2 बार रक्त की जरूरत पड़ती है ऐसे में हमारी संस्था जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराती है। रक्तदान शिविर में शहजाद बेग, सारिका भाटिया स्काउट गाइड, सूरज अग्रवाल, यतेन्द्र अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, दिव्या मिश्रा, शिखा मित्तल, अजय शर्मा, निखिल अग्रवाल, गोर शरण, अमित सोनी, ऋषिक उपाध्याय, अजय, अंकित अग्रवाल, अभिनव खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, ललित गोयल, किशोर कुमार पाल, ब्रज किशोर सैनी, आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…