पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा के मुद्दे पर बीसीसीआई से किया आग्रह…
नई दिल्ली, 21 फरवरी। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कल रात ट्विटर पर ऋद्धिमान साहा को धमकाने वाले मामले को लेकर ट्वीट किया है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री यह जानकार बेहद ही हैरान हुए कि एक भारतीय क्रिकेटर को इस तरह से धमकाया जा रहा है। उन्होंने इस सन्दर्भ में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से भी आग्रह किया है कि वह इस मामले में दखलंदाजी करें। क्योंकि यह हर एक भारतीय खिलाड़ी का मसला हो सकता है। ऋद्धिमान साहा के सपोर्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी आये हैं। वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह और अब रवि शास्त्री का नाम इस सूची में शामिल हो गया है। रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और देर रात को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पत्रकार द्वारा एक खिलाड़ी को धमकी दी जाना काफी हैरान करने वाला है। यह कुछ ऐसा है जो टीम इंडिया के साथ अब लगातार हो रहा है। समय आ गया है कि बीसीसीआई इस मामले पर ध्यान दे और पता लगाये वह कौन है जो हर एक खिलाड़ी के बारे में मालूम करना चाह रहा है। हमेशा टीम का साथ देने वाले ऋद्धिमान साहा से यह सुनना काफी गंभीर है।’ आपको बता दें कि आगामी श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर किये गए ऋद्धिमान साहा ने हाल में ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार के ख़राब रवैये को दर्शाया है। उन्होंने इस मामले पर बताया कि एक रिपोर्टर ने उनसे इंटरव्यू के लिए पूछा और बाद में विकेटकीपर की तरफ से जवाब ना मिलने पर, कहा कि वह फिर कभी साहा का इंटरव्यू नहीं लेगा। साहा ने भी लिखा कि, ‘भारतीय टीम के लिए अपना योगदान देने के बाद भी मुझे एक तथाकथित पत्रकार से यह सुनने को मिला है। यही से मालूम होता है कि पत्रकारिता कहाँ जा रही है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…