आर बाल्की की अगली फिल्म में क्रिकेट कोच का किरदार निभा रहे हैं अभिषेक बच्चन?
मुंबई, 21 फरवरी। बॉलीवु़ड फिल्म निर्माता वक्त-वक्त पर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में रिलीज कर फैंस का ध्यान अपनी मूवी की ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। आने वाले दिनों कई क्रिकेट ड्रामा फिल्में पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं, जिसमें जर्सी, शबाशा मिट्ठू, चकड़ा एक्सप्रेस जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि आर बाल्की भी क्रिकेट पर आधारित फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसमें जूनियर बच्चन क्रिकेट कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनेत्री सैयामी खेर एक खिलाड़ी के किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी, जबकि अभिषेक बच्चन उनके कोच का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में जूनियर बच्चन, सैयामी खेर के साथ एक्ट्रेस शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म दसवीं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक दिग्गज राजनेता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम एक पुलिस आधिरकारी के किरदार में नजर आने वाली हैं, जबकि एक्ट्रेस न्रिमर कौर भी मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी।
इसके अलावा वो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में निर्माताओं ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। जनकारी के अनुसार अभिनेता इन दिनों बहुचर्चित ब्रीद इनटू द शैडो के अगले सीनज पर भी काम कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन को आखिरी बार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म बॉब बिस्वास में देखा गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…