बिटकॉइन गिरकर 40000 डॉलर पर पहुंची, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का भी अच्छा नहीं हाल…
नई दिल्ली, 21 फरवरी। पिछला साल क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए बूम लेकर आया था। बिटकॉइन और ईथर समेत कई क्रिप्टोकरेंसी ने कई बार अपनी ही कीमतों के सर्वोच्च स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा था। लेकिन साल 2022 की शुरुआत क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए अच्छी नहीं रही है और लगातार क्रिप्टो बाजार में गिरावट बनी हुई है। कभी 68,000 डॉलर के ऊपर कारोबार करने वाली बिटकॉइन 40,000 डॉलर के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार 1.1 प्रतिशत नीचे गिर गया। रविवार को ग्लोबल मार्केट कैप 1.81 ट्रिलियन डॉलर पर है जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 25 प्रतिशत नीचे आकर 53.91 अरब डॉलर पर रहा। दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन रविवार सुबह 40.010 डॉलर पर कारोबार कर रही थी और इसका प्रभुत्व 42.03 प्रतिशत पर बना हुआ है। बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे में 1.31 प्रतिशत की गिरावट देखी है। अगर रुपये में बात करें तो बिटकॉइन की कीमत 33,84,999 रुपये पर बनी हुई है। एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी लगातार गिरावट जारी है और यह पिछले एक सप्ताह में 7 प्रतिशत नीचे गिर गई। रविवार को ईथर 1.44 प्रतिशत गिरकर 2,40,000 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में कार्डानो 1.33 प्रतिशत नीचे गिरकर 83.86 रुपये पर कारोबार कर रही है जबकि एवलांचे 0.57 प्रतिशत गिरावट के साथ 7285 रुपये के स्तर पर बनी हुई है। पोलकाडॉट में 1.74 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 1508 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रही है। लाइटकॉइन 2.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9792 रुपये पर है। वहीं टीथर 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 78.27 प्रतिशत पर बनी हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…