डी पी एस मथुरा में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन…
मथुरा। दिल्ली आगरा हाईवे स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल अकबरपुर मथुरा में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया।इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के सभी प्रारूपों की मुक्त कंठ से सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया, साथ ही उन्होंने अध्यापक-
अध्यापिका और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना भी की।
इस प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं,अंतरिक्ष, स्वास्थ्य व मशीनों के बारे में मॉडल पेश किए गए।प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक सोच को देखकर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए।स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ देश को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…