सिंगर वैशाली माडे ने पोस्ट शेयर कर कहा – ‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है…

सिंगर वैशाली माडे ने पोस्ट शेयर कर कहा – ‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है…

मुंबई, 19 फरवरी। फिल्म बाजीराव मस्तानी के सॉन्ग ‘पिंगा दी पोरी’ की सिंगर वैशाली माडे ने सनसनीखेज खुलासा करके सबको चौंका दिया है। वैशाली ने शुक्रवार को अपनी इंस्टा स्टोरी और फेसबुक अकॉउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी ह्त्या की साजिश रची जा रही है।

वैशाली ने अपनी पोस्ट में लिखा-‘मेरी जान को कुछ लोगों से खतरा है। मेरे क़त्ल की साजिश रची जा रही है।’

वैशाली के इस खुलासे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। वहीं वैशाली ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि ‘ दो दिन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये गुप्त धमाका करने वाली हूँ। आप सभी के साथ की जरूरत है!’

वैशाली के इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी फ़िक्र कर रहे हैं। वैशाली माडे एक जानी मानी गायिका के साथ -साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकर्त्ता भी हैं। वैशाली माडे ‘बिग बॉस’ मराठी के सीजन 2 में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बाजीराव मस्तानी का गाना ‘पिंगा दी पोरी; के अलावा उनका गाया कलंक फिल्म का गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ भी काफी पॉपुलर है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…