गौतमबुद्ध नगर में तालाबों का जीर्णोद्धार होगा…
नोएडा (उप्र) , 18 फरवरी। गौतमबुद्ध नगर में गिरते भू-जल स्तर को रोकने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने यहां के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यहां स्थित विभिन्न तालाबों का जीर्णोद्धार करें, ताकि गिरते भू-जल स्तर को रोका जा सके।
गर्मी शुरू होने से पहले ही जनपद में जल संकट गहराने लगा है। तालाब चिह्नित करने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि दादरी, जेवर और बिसरख विकास खंड से एक-एक तालाब का चयन किया जाएगा। जिसके बाद चिह्नित तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…