जानवरों की देखभाल कर संवारे अपना कॅरियर…

जानवरों की देखभाल कर संवारे अपना कॅरियर…

एक पेट ग्रूमर का काम वास्तव में उतना आसान नहीं होता, जितना देखने में लगता है। अपने काम के दौरान एक पेट ग्रूमर को तरह-तरह के जानवरों को संभालना होता है और यह तभी संभव है, जब आपके मन में उनके प्रति प्रेम हो। आज के समय में अधिकतर लोग न सिर्फ जानवरों के प्रति क्रूरता का विद्रोह करते हैं, बल्कि जानवरों को घर में पालने का भी चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में उनकी ग्रूमिंग की भी जरूरत पड़ती है और लोग इसके लिए प्रोफेशनल्स की मदद लेते हैं। अगर आप भी जानवरों से प्रेम करते हैं और उन्हें सजाना-संवारना आपको अच्छा लगता है तो बतौर पेट ग्रूमर आप अपना कॅरियर बना सकते हैं…

क्या होता है काम

एक पेट ग्रूमर का काम वास्तव में उतना आसान नहीं होता, जितना देखने में लगता है। अपने काम के दौरान एक पेट ग्रूमर को तरह-तरह के जानवरों को संभालना होता है और यह तभी संभव है, जब आपके मन में उनके प्रति प्रेम हो। एक पेट ग्रूमर पालतू जानवरों की अपीयरेंस को बेहतर बनाने के साथ-साथ उनकी हाइजीन पर भी पूरा ध्यान देता है। एक पेट ग्रूमर का काम काफी हद तक पशु चिकित्सक से मेल खाता है क्योंकि वह जानवरों को ग्लॉरिफाई करने के साथ-साथ उनकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखते हैं।

स्किल्स

इस क्षेत्र में कॅरियर देखने वाले व्यक्तियों की सबसे पहली शर्त है कि आपको जानवरों से प्यार होना चाहिए और आप उनके साथ सहज महसूस करें, तभी आप अपने काम को अंजाम दे पाएंगे। अगर आपके भीतर जानवरों के प्रति प्यार व अपनेपन की भावना नहीं है तो यह क्षेत्र आपके लिए नहीं है। इसके अतिरिक्त आपमें बेहतरीन आर्गेनाइजेशन स्किल्स, हार्डवर्किंग व धैर्यवान होना भी बेहद आवश्यक है। आपकी फिजिकल फिटनेस भी बेहद जरूरी है ताकि आप हैवी जानवर को भी बेहद आसानी से उठा सकें और लंबे समय तक बिना थके या बिना किसी परेशानी के काम कर सकें।

योग्यता

एक प्रोफेशनल पेट ग्रूमर बनने के लिए किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन पेट ग्रूमिंग कोर्स में सर्टिफिकेशन के जरिए आप जानवरों को संभालना व उन्हें संवारना सीख जाते हैं। ग्रूमिंग कोर्स में लोगों को पालतू जानवरों की ग्रूमिंग व हेयर डेसिंग आर्ट के बारे में सिखाया जाता है।

संभावनाएं

कोर्स के बाद व्यक्ति किसी पेट ग्रूमिंग संस्थान, पशु चिकित्सा अस्पताल, पेट सैलून, एनिमल शेल्टर, पेट सप्लाई स्टोर्स आदि में नौकरी कर सकता है या फिर शहर में चल रहे पेट ग्रूमिंग कैपेंन के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। थोड़े समय बाद जब आप जानवरों को अच्छी तरह हैंडल करना सीख जाएं तो आप पेट ग्रूमिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। एक पेट ग्रूमर के लिए पेट सैलून या जानवरों के लिए पार्लर खोलना अच्छा रहेगा।

आमदनी

पेट ग्रूमिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर पैसे से ज्यादा व्यक्ति के लिए मानसिक शांति महत्वपूर्ण है। फिर भी अगर आप किसी पेट ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़कर काम करते हैं तो दस से बीस हजार आसानी से कमा सकते हैं। वहीं अगर आपने खुद का पेट ग्रूमिंग सेंटर खोला है तो आमदनी चालीस से पचास हजार रूपए प्रतिमाह हो सकती है।

प्रमुख संस्थान…

-फिजी विजी, बैंगलोर

-स्कूबी स्क्रब, दिल्ली

-टेलवेगर्स, मुंबई

-रेड पॉज, नई दिल्ली

-विस्कर एंड टेल्स फ्रेंजाइस एंड पेट ग्रूमिंग एकेडमी, मुंबई

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…