मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी…
लिस्बन, 16 फरवरी। मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रशंसकों को भी तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया।
सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिये थे। जब फिल फोडेन ने तीसरा गोल दागा तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने भी सिटी के लाजवाब खेल की प्रशंसा की। सिटी का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान उसका आनंद उठाया।
सिटी की तरफ से गोल वर्षा की शुरुआत सातवें मिनट में रियाद महरेज ने की। रेफरी ने रेफरल में लंबी समीक्षा के बाद ही यह गोल दिया।
बर्नांडो सिल्वा ने 17वें और 44वें मिनट में गोल किये जबकि फोडेन ने इस बीच 32वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से सिटी ने पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की तरफ से पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 58वें मिनट में किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…