ईसीओआर ने 2021-22 के 320 दिनों में बनाया 20 करोड़ टन लदान का रिकॉर्ड…
भुवनेश्वर, 16 फरवरी। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक अप्रैल 2021 से 14 फरवरी 2022 तक 20 करोड़ टन लदान का रिकॉर्ड बनाया है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.66 करोड़ टन या 15 प्रतिशत अधिक है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने 20.05 करोड़ टन लदान किया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.38 करोड़ टन था।
बयान में कहा गया कि ईसीओआर के तीनों मंडलों – खुर्दा रोड, वाल्टेयर और संबलपुर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ऐसा संभव हो सका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…