शुरुआती मजबूती के बाद लुढ़का शेयर बाजार…
नई दिल्ली, 16 फरवरी। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव का रुख है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा।
इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 168.63 अंक की मजबूती के साथ 58,310.68 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स खरीदारी के रुझान से प्रभावित होकर 58,467.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स को करीब 114 अंक गिरा कर 58,028.12 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इस गिरावट के तुरंत बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को फिर मजबूती दी, जिससे ये सूचकांक अगले 5 मिनट में ही उछल कर 58,367.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में आई इस तेजी के बाद एक बार फिर इस बात की उम्मीद बनने लगी कि शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी तेजी का रास्ता पकड़ सकता है। लेकिन सुबह 9:30 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली ने एक बार फिर सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स सुबह 10 बजे से थोड़ी देर पहले 160.45 अंक की गिरावट के साथ 57,981.60 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद मामूली खरीदारी का रुझान बनने के कारण सेंसेक्स में थोड़ा सुधार भी हुआ। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 62.95 अंक की गिरावट के साथ 58,079.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 56 अंक की मजबूती के साथ 17,408.45 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी भी 41.55 अंक की तेजी के साथ 17,450 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को 37.20 अंक की कमजोरी के साथ गिरा कर 17,315.65 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।
इस स्तर पर एक बार बाजार में तेज खरीदारी भी हुई, जिससे निफ्टी दोबारा उछलकर 17,418.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बनता गया। बीच-बीच में मामूली खरीदारी से निफ्टी को थोड़ा बहुत सपोर्ट भी मिला, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 3.15 अंक की कमजोरी के साथ 17,349.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 258.67 अंक की कमजोरी यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,400.72 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 21.80 अंक यानी 0.13 प्रतिशत मजबूत होकर 17,374.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 1,736.21 अंक की जोरदार छलांग के साथ 58,142.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 509.65 अंक की मजबूती के साथ 17,352.45 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…