हिंदी पॉलिटिकल ड्रामा वेब सिरीज़ “टोपी”के लिये निखिल भोला 10 मार्च से रहेंगे वयस्त झारखंड में…
सुशीलाजित साहनी मुम्बई : सोनि टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धार्मिक सीरियल साईं- शरदधा और सबुरी से चर्चा में आये बाल कलाकार निखिल भोला 10 मार्च से हिंदी पॉलिटिकल ड्रामा वेब सिरीज़ “टोपी”के लिये झारखंड के रामगढ़ जिले में इसकी शूटिंग करने में वयस्त रहेंगे। बता दें कि टोपी एक पॉलिटिकल ड्रामा सिरीज़ है जिसमें निखिल सी.एम के पौत्र की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इस सिरीज़ के पहले सिजन में बाल भुमिका का किरदार निभाते निखिल दिखाई देंगे वहीं दूसरे सीजन में यह किरदार बड़ा हो जायेगा और इस रोल को एक बड़े कलाकार मेरे इस भूमिका को निभायेंगे। अन्य कलाकारों में जित सोनी,पायल घोष,सपना साहनी,अरूण सिंह,विनोद सिंह,पूजा,अखिलेंदर मिश्रा,अरूण बक्शी दिखाई देंगे। आने वाले समय में निखिल भोला और भी कई बड़ी फिल्मों एवं वेब सिरीज में काम करते हुए दिखाई देंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…