बड़ा सड़क हादसा: पुलिस की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई…
चार पुलिसकर्मी और एक मुल्ज़िम की मौत…
जयपुर, 15 फरवरी । राजस्थान में जयपुर के समीप गुजरात पुलिस की एसयूवी कार आज तड़के असंतुलन होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार चार पुलिसकर्मी और एक मुलजिम की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हरियाणा से मुलजिम को पकड़ कर गुजरात जा रही पुलिस की कार रात्रि करीब दो बजे भाबरु थाना इलाके मंनीझर मोड़ के नजदीक जयपुर- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग कार चालक के नियंत्रण खो दिया। सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद बचाव के लिए खुलने वाले एयर बैग तक फट गए। पुलिसकर्मियों और बदमाश के शव को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…