शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे फिसला…

शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे फिसला…

मुंबई, 15 फरवरी। भू-राजनीतिक चिंताओं और मुद्रास्फीति बढ़ने का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ने से मंगलवार को शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे फिसलकर 75.72 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंड के निरंतर बहिर्वाह और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी रुपये की स्थिति कमजोर हुई है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.60 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में फिसलकर यह 12 पैसे के नुकसान से 75.72 प्रति डॉलर पर आ गया।

सोमवार को रुपया 24 पैसे के नुकसान से सात सप्ताह के निचले स्तर 75.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

वही छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत के गिरावट लेकर 96.19 पर आ गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन तनाव और कच्चे तेल पर इसके प्रभाव तथा संभावित उच्च वैश्विक ब्याज दरों को लेकर बढ़ती चिंता रुपया में सुधार को सीमित कर सकती हैं।’’

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.68 प्रतिशत गिरकर 95.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…