दो पक्षों में सोशल मीडिया पर लिखे स्टेटस को लेकर विवाद…

दो पक्षों में सोशल मीडिया पर लिखे स्टेटस को लेकर विवाद…

6 गिरफ्तार…

नोएडा, 14 फरवरी। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले दो समुदायों के बीच चुनाव में वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर लिखे गए स्टेटस को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने थाना सेक्टर-63 पर शनिवार की रात को जमकर नारेबाजी कर घेराव किया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि 10 फरवरी को मतदान के बाद चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र चौधरी नामक युवक ने अपने स्टेटस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीतने का स्टेटस लगाया। उक्त स्टेटस पर वहीं पर रहने वाले पाशा नामक युवक ने अपशब्द लिखा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, तथा मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को पाशा ने वीरेंद्र चौधरी पक्ष के लोगों को हिंडन नदी के सजवान नगर के पास बातचीत करने के लिए बुलाया। वहां पर भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि घटना घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बीती रात को अफरोज, सलीम उर्फ पाशा, राजा अहमद, शादाब, अमन तथा शहजाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…