जीआईसी से 1,284 करोड़ रुपये जुटाएगी एशिया हेल्थकेयर…

जीआईसी से 1,284 करोड़ रुपये जुटाएगी एशिया हेल्थकेयर…

नई दिल्ली, 14 फरवरी। स्वास्थ्य सेवाओं के डिलिवरी मंच एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स (एएचएच) ने सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी से करीब 17 करोड़ डॉलर (1,284 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए करार किया है।

विशाल बाली की अगुवाई में एएचएच की स्थापना टीपीजी ग्रोथ ने 2016 में की थीं। एएचएच के पास एशिया के सबसे बड़े एकल विशेषज्ञता स्वास्थ्य सेवा डिलिवरी मंच का स्वामित्व है।

टीपीजी के साथ जीआईसी की भागीदारी से एएचएच अपने नेटवर्क का विस्तार कर पाएगी।

एशिया हेल्थकेयर के कार्यकारी चेयरमैन विशाल बाली ने बयान में कहा, ‘‘एएचएच में हम भारत और व्यापक दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में मांग-आपूर्ति के अंतर को पाटने के लिए काम कर रहे हैं।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…