दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार के साथ उतरेगी भारतीय महिला टीम…

दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार के साथ उतरेगी भारतीय महिला टीम…

क्वींसटाउन, 14 फरवरी। पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद उजागर हुई कमजोरियों को दूर करके भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।

शनिवार को पहले वनडे में भारत ने किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। न्यूजीलैंड ने 275 रन का पहाड़ खड़ा कर डाला लेकिन जवाब में कप्तान मिताली राज को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला। भारतीय टीम 213 रन पर आउट हो गई और 62 रन से मैच हार गई।

मिताली ने 59 और यस्तिका भाटिया ने 41 रन बनाये। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा जो 22 गेंद में 10 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिये जेस केर ने 35 रन देकर चार विकेट लिये।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी टीम को खली जो पृथकवास की अवधि बढाये जाने के कारण पहला मैच नहीं खेल सकी। रेणुका सिंह और मेघना सिंह भी पहले मैच से बाहर रही। मंधाना और मेघना दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगी जबकि रेणुका पृथकवास से बाहर है।

पहले वनडे में एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 105 रन था जो छह विकेट पर 165 रन हो गया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

मिताली और हरमनप्रीत दोनों को 33वें ओवर में जेस केर ने आउट किया। इसके बाद से भारत की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी।

इससे पहले भारतीय गेंदबाज भी कोई कमाल नहीं कर सके और न्यूजीलैंड ने 275 रन बना डाले।सूजी बेट्स को 13 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने प्वाइंट में जीवनदान दिया और बेट्स ने बाद में शतक बना डाला।

पहले मैच में हरमनप्रीत को छोड़कर भारत की सभी गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी और गायकवाड़ ने विकेट लिये।

पचास ओवरों का विश्व कप अब तीन सप्ताह से भी कम समय बाद खेला जायेगा। ऐसे में बल्लेबाजी भारत की चिंता का सबब है। कप्तान मिताली ने कहा ,‘‘ हमें 270 रन बनाने चाहिये थे जो अब महिला क्रिकेट में बन रहे हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजों को भी हालात के अनुकूल ढलना होगा। यह अच्छी बात है कि विश्व कप से पहले हम यहां खेल रहे हैं। हम पहली पारी के दूसरे हाफ में वापसी कर सकते थे लेकिन तेज हवाओं के अनुरूप गेंदबाज खुद को ढाल नहीं सके।’

टीमें :

भारत : मिताली राज ( कप्तान ), हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर।

न्यूजीलैंड : सोफी डेवाइन ( कप्तान ), एमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, लौरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसेन, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, फ्रेंकी मैके, रोसमेरी मायर, केटी मार्टिन, हन्ना रोव, ली ताहुहू।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…