माय नेम इज खान’ के 12 साल पूरे…
मुंबई, 12 फरवरी। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म ‘माय नेम इज खान’ ने आज अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए फिल्म के कुछ सीन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया है।
12 फरवरी, 2010 को रिलीज हुई फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में शाहरुख खान और काजोल के अलावा जिमी शेरगिल, पल्लवी शारदा और सोन्या जहां भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में शाहरुख खान ने एक मुस्लिम युवक का किरदार निभाया था, जिसका नाम रिजवान खान होता है। वहीं फिल्म में काजोल शाहरुख खान की पत्नी मंदिरा की भूमिका में थी। फिल्म में शाहरुख एस्पर्गर सिंड्रोम नाम की बीमारी से ग्रस्त रहते हैं। फिल्म में रिजवान बनकर उन्होंने मुस्लिमों के प्रति दुनिया की कट्टर सोच को बदलने की कोशिश की थी। फिल्म की टैग लाइन ‘माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ए टैरेरिस्ट’ के कारण यह काफी चर्चा में रही। विरोध के बावजूद यह फिल्म सुपरहिट रही और यह फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही। गौरी खान द्वारा निर्मित इस फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…