अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले…
ईटानगर, 11 फरवरी। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले आने से शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 63,890 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि संक्रमण के 76 मामलों में से 20 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से, 10 वेस्ट कामेंग से, आठ लोअर सुबनसिरी से, सात लोहित से, पांच पूर्वी सिआंग से और तीन-तीन मामले पूर्वी कामेंग, लेपरदा, लोअर दिबांग वैली, नमसई और तवांग जिले से सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 293 पर बनी हुई है।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अभी 978 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 62,619 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जिनमें से 229 लोग बृहस्पतिवार को स्वस्थ हुए।
जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 12,53,354 नमूनों की जांच की गयी है। संक्रमण दर 7.95 प्रतिशत से कम होकर 7.74 प्रतिशत हो गयी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 16,03,229 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…