जल्दी में है और फोन बैटरी है डाउन, ऐसे करें फटाफट फोन चार्ज…

जल्दी में है और फोन बैटरी है डाउन, ऐसे करें फटाफट फोन चार्ज…

स्मार्टफोन अब लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। सुबह उठते ही यही पहली चीज है जिसका लोग दीदार करना चाहते है। फोन के इस बढ़ते एडिक्शन के कारण हर कोई अधिकतर अपने फोन में व्यस्त देखा जा सकता है। पर पूरे दिन फोन पर कार्य करने के लिए उसका चार्ज होना बेहद जरूरी है। हालांकि पॉवरबैंक फोन चार्ज करने के विकल्प के रूप में मौजूद है। पर इससे बैट्री खराब होने की समस्या के साथ ही वायरस आने का भी खतरा बना रहता है।

बैटरी बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की बैटरी पूरी खत्म होने पर चार्ज करें और फोन पूरी तरह से चार्ज करने के बाद ही चार्जर निकालें। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिससे आप फोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं. . .

सही चार्जर का करें प्रयोग

एंड्रायड स्मार्टफोन में किसी भी फोन के यानि यूनिवर्सल चार्जर लगते हैं, पर फोन को जल्दी चार्ज करना चाहते है तो फोन के साथ मिले हुए ऑरिजनल चार्जर से ही फोन चार्ज करें।

स्विच ऑफ कर के करें चार्ज

अगर आपको फोन यूज नहीं करना है तो स्मार्टफोन को ऑफ करके चार्ज करना सबसे बेहतर ऑप्शन होता है। इससे आपका फोन कुछ ही मिनटों में ज्यादा चार्ज होगा।

एयरप्लेन मोड का करें प्रयोग

अगर फोन का यूज ना हो तो चार्ज करते समय फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दें। इस मोड में कोई भी वायरलेस रेडियोज आपके फोन में नहीं आएंगे, यानी इंटरनेट, कॉल और मैसेज बंद हो जाएंगे। इससे आपका फोन काफी स्पीड से चार्ज होगा।

पावर सेविंग मोड भी है एक विकल्प

अगर आपको न फोन ऑफ करना है न ही एयरप्लेन मोड का इस्तमाल करना है, तो आप फोन को पावर सेविंग मोड में डाल सकते हैं। इस फीचर को एनेबल करते ही फोन के ओएस के तमाम बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाएंगे। साथ ही नोटिफिकेशन भी नहीं आएंगे। इस तरह भी आप फोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

कुछ फीचर्स को ऑफ कर दें

चार्ज करते वक्त ऐसे फीचर्स को ऑफ कर दें, जो बैट्री की खपत करते हैं, जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी आदि। इन सभी ट्रिक्स को ट्राई करें, आपका फोन पहले की मुताबिक जरूर जल्दी चार्ज होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…