सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए युवाओ की राष्ट्रीय स्तर सामाजिक संस्था…

सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए युवाओ की राष्ट्रीय स्तर सामाजिक संस्था…

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया…

मुंबई में स्तिथ नालासोपारा के चर्चित समाज सेवक अमन चौरसिया पुत्र श्री मिट्ठुप्रसाद चौरसिया को सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए युवाओ की राष्ट्रीय स्तर सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया है ।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हे 3 फरवरी को छपरा (सारण), बिहार के स्वामी विवेकानंद हॉल, रामकृष्ण मिशन आश्रम में संस्था के राष्ट्रीय युवा विनिमय सह 6 वा स्थापना दिवस समोराह मे दिया गया ।

इस मे सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाले देश के विभिन्न राज्यो से चयनित कुल 30 युवा प्रतिभागियों एवं 3 सामाजिक संगठनाओ को राट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया ।।
समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में
*सुप्रीम कोर्ट की जानीमानी चर्चित अधिवक्ता सीमा कुशवाह जो कि निर्भयाकांड के दोसी को फाँसी दे चुकी है, स्वामी अतिदेवानंद महाराज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्रचारक डॉ प्रमेन्द्र रंजन, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वरीया हरेंद्र सिंह, nss समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, एवं महिला हेल्पलाइन की परियोजना पप्रबंधक मधुबाला ओर वौइस् ऑफ ऑफ इंडियन कहे जाने वाले कंचम बाला मैडम की गरिमामय उपस्थिति में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने पुरस्कृत किया ।

बात दे कि इस से पहले इनको महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से भी सम्मानि किया जा चुका है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…