अभी भी एमआईक्यू में हैं मंधाना, पहला वनडे से रह सकती हैं बाहर…

अभी भी एमआईक्यू में हैं मंधाना, पहला वनडे से रह सकती हैं बाहर…

क्वींसटाउन, 09 फरवरी। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो अन्य खिलाड़ियों के साथ क्राइस्टचर्च में अभी भी मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन ( एमआईक्यू) में हैं और टी20 मैच से बाहर रहने के बाद अब उनका पहले वनडे में भी खेल पाना तय नहीं है।

मंधाना के अलावा तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह भी एमआईक्यू में हैं। यह पता नहीं चल सका है कि उनके पृथकवास की अवधि बढाई क्यो गई है। पहला वनडे शनिवार को खेला जायेगा।

बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने एकमात्र टी20 मैच में भारत की 18 रन से हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ स्मृति, मेघना सिंह और रेणुका सिंह न्यूजीलैंड सरकार द्वारा अनिवार्य एमआईक्यू में हैं।’’

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद दस दिन का पृथकवास पूरा किया।

भाटिया ने कहा ,‘‘ मैं इस समय इतना ही कह सकती हूं।’’

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले मुंबई में भी एक सप्ताह का पृथकवास पूरा किया था। कोरोना के खतरे को कम करने के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत के सारे मैच क्वींसटाउन में ही रखे हैं।

मंधाना की गैर मौजूदगी में भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया।

भाटिया ने हालात के बारे में पूछने पर कहा ,‘‘ हवा काफी तेज बह रही है और हमें उसके अनुसार ढलकर ही शॉट खेलने होंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है और विश्व कप से पहले यहां श्रृंखला खेलने से हमें काफी मदद मिलेगी।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…