केरल में एक जंगली हाथी के हमला करने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, दो अन्य लोग घायल…
त्रिशूर (केरल), 08 फरवरी। त्रिशूर जिले के एक गांव में जंगली हाथी के हमला करने से पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम अथिराप्पल्ली वन क्षेत्र में हुई। बच्ची, उसके पिता और एक रिश्तेदार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सोमवार शाम करीब सात बजे अचानक चलाकुडी-अथिराप्पल्ली मार्ग पर एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि तीनों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान बच्ची गिर गई और हाथी ने उसे कुचल दिया। बच्ची को बचाने की कोशिश में उसके पिता भी घायल हो गए। उनके रिश्तेदार को भी चोट आई हैं। घायलों को चलाकुडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…