दुनियाभर में अब तक 10.05 अरब वैक्सीन की डोज दी गयी…
वाशिंगटन, 07 फरवरी। विश्वभर में कोरोना का प्रकोप जारी है तथा इस महामारी से अब तक करीब 39.50 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि संक्रमण के कारण 57.40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच महामारी से बचाव के लिए दुनियाभर में अब तक 10.05 अरब वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक अब तक विश्वभर में कुल 10,051,126,585 कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.65 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,02,624 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 4,22,72,014 हो गई है। कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 40660202 हो गई है। फिलहाल यहां 1108938 सक्रिय मामले हैं, जबकि 502874 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 11,621,736 तक पहुंच गयी है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 148,771 हो गया है। ब्राजील में कोरोना से अब तक 2,65,46,399 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,32,514 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोविड-19 से 2,08,87,052 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,33,501 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1,1147,509 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,18,771 तक पहुंच गया है। वहीं, ब्रिटेन में अभी तक 1,79,23,816 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 1,58,856 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना से अब तक 1,01,99,716 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 94,040 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,22,38,501 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 88,734 लोग जान गंवा चुके हैं। रूस में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,26,12,259 हो गई है और इस महामारी से अब तक 3,28,664 लोगों की मौत हो गयी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…