अमेरिका ने मास्को में डीडब्ल्यू के दफ्तर को बंद कराए जाने के फैसले की निंदा की…
वाशिंगटन, 05 फरवरी। अमेरिका ने जर्मनी में रूस के आरटी डीई चैनल के प्रसारण को रोके जाने के विरोध में जर्मनी मीडिया कंपनी डॉयचे वेले (डीडब्ल्यू) के मास्को स्थित ब्यूरो दफ्तर को बंद करने के रूस के फैसले की निंदा किया है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “अमेरिका डॉयचे वेले के मास्को कार्यालय को बंद करने के रूसी सरकार के फैसले की निंदा करता है। हम स्वतंत्र मीडिया, राजनीतिक विरोध और नागरिक समाज पर रूस की कार्रवाई का सामना करने के लिए डॉयचे वेले और जर्मनी के साथ खड़े हैं।”
उल्लेखनीय है कि रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की थी कि जर्मनी में आरटी-डीई पर लगाए प्रतिबंध के जवाब में मास्को में डीडब्ल्यू के ब्यूरो दफ्तर को बंद किया जाएगा। डीडल्यू के कर्मचारियों की मान्यता को रद्द कर देगा और डब्ल्यूडी उपग्रह और अन्य प्रसारणों को समाप्त करेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…