सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई…
नई दिल्ली, 04 फरवरी। सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न फिल्म मामले में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने शर्लिन की अग्रिम जमानत याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
इससे पहले राज कुंद्रा और पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर भी सुप्रीम कोर्ट अंतरिम रोक लगा चुका है। पोर्नोग्रामी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुख्य आरोपी है। दिसंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें आनलाइन बेचने के मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया था।
मार्च 2021 में मॉडल और अभिनेत्रियों की जबरन पोर्न फिल्में बनाने का मामला सामने आया था। इस मामले में सबसे पहले अभिनेत्री गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया था। गहना फिलहाल जमानत पर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…